लाश के आठ टुकड़े कर डाला नमक और तेजाब ,प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने दिया वारदात को अंजाम
बिहार : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में एक व्यक्ति की बेरहमी से हत्या कर दी गयी। उसके मृत शरीर के आठ टुकड़े कर ड्रम में डालकर तेजाब और नमक से भर दिया।दरअसल एक महिला ने अपने प्रेमी संग मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी।पुलिस ने इस मामले में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक मृतक राकेश की पत्नी राधा का सुभाष नाम के एक व्यक्ति के साथ अवैध सम्बन्ध था ।पत्नी ने अपने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या की साजिश रची।हत्या करने से पहले उन्होंने मृतक को शराब पिलाई फिर नशे की हालत में पाकर धारदार हथियार से राकेश को मौत के घाट उतार दिया इतना ही नहीं शव के आठ टुकड़े कर दिए। शव के टुकड़ों को ड्रम में रखकर ड्रम को तेजाब ,नमक और यूरिया से भर दिया ताकि शव गल जाये। किसी को पता न चले इसके लिए आरोपियों ने खिड़कियों को बंद कर उसमें कपड़े ठूंस दिये। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने अपना गुनाह स्वयं कबूल किया है।