नाबालिग से गैंगरेप मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
बलौदाबाजारः नाबालिग से गैंगरेप के तीन आरोपियों को पुलिस ने धर दबोचा है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने घिनौनी करतूत करने के बाद वीडियो बना लिया और किसी को बताने पर वायरल करने की बात कही थी। फिलहाल पुलिस ने तीनों आरोपियों को धर दबोचा है और आगे की कार्रवाई कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मामला सरसींवा थाना क्षेत्र का है, जहां बीते दिनों नाबालिग का गैंगरेप हुआ था। इस घटना के बाद पीड़िता को वीडियो वायरल करने की धमकी देकर आरोपी फरार हो गए थे। पीड़िता के परिजनों ने डर की वजह से 12 दिनों तक थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। लेकिन शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपियों को धर दबोचा है।