गणेश विसर्जन के दौरान डांस करने पर रोका तो युवती ने युवक को मारी चाकू
राजनांदगांव : राजनांदगांव जिले में गणेश विसर्जन के दौरान डांस करने को रोकने पर युवती ने आक्रोश में युवक चाकू मार दी। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया उसके युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने फ़िलहाल युवती को गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला बसंतपुर थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक यह मामला रविवार रात 9 बजे का है। कमला कॉलेज के समीप कौरिन भांठा तालाब के पास गणेश विसर्जन के दौरान डीजे की तेज आवाज पर सभी युवक युवतियां नाच रहे थे। तभी युवक ने युवतियों को वहाँ डांस करने से मना किया। इसी बात को लेकर दोनों में बहस हो गयी। युवती युवक को अश्लील गालियां देने लगी। उसके बाद विवाद इतना बढ़ गया कि युवती युवक के पेट में तेजधार चाकू घुसा दी।फिर युवक को फ़ौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर पुलिस को जानकारी दी गयी। पुलिस के मुताबिक इस मामले की जाँच कर रही है। फिलहाल युवती को गिरफ्तार कर लिया है।