आतंकवादी समझ कर पुलिसकर्मी पर चलाया गोली ,इलाज के दौरान हो गई मौत
जम्मू : जम्मू के कुपवाड़ा जिले में पुलिसकर्मी की गोली लगने से मौत हो गई। पुलिसकर्मी जबरदस्ती मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था जिसके बाद आतंकवादी समझ कर दूसरे सुरक्षाकर्मी ने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। यह पूरा मामला कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा इलाके का है।
जानकारी के मुताबिक वह मंगलवार देर रात को पुलिसकर्मी जबरदस्ती मंदिर में घुसने की कोशिश कर रहा था।पुलिसकर्मी ने अपने कानों में हेडफोन लगाया हुआ था। जिसके कारण सहयोगी सुरक्षाकर्मी द्वारा आवाज देने पर भी नहीं सुन पाया। तैनात सुरक्षाकर्मी को लगा कोई आतंकवादी मंदिर में जाने की कोशिश कर रहा है और उसने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी। इलाज के दौरान पुलिसकर्मी की मौत हो गयी।