सिर्फ युवतियों के मोबाइल-लैपटॉप लूटती थी यह गैंग:
जयपुर में स्कूटी सवार कामकाजी महिलाओं-युवतियों के लैपटॉप-मोबाइल लूटने वाले दो शातिर लुटेरों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पिछले 6 महीनों में बदमाशों ने विभिन्न इलाकों में 24 से ज्यादा लैपटॉप लूटे हैं। इनमें 15 लैपटॉप व एक लग्जरी पावर बाइक पुलिस ने बरामद कर ली है। यह गैंग टूटी नंबर प्लेट लगाकर पावर बाइक से पीछा कर लूटपाट करता है। CCTV फुटेज में बाइक पर सवार बदमाशों का हुलिया मिलने के बाद पुलिस ने शहर में करीब 300 पावर बाइक को तलाश किया। उनका रिकॉर्ड जुटाया। तब गैंग में शामिल दोनों लुटेरे और उनसे सस्ते दामों में लैपटॉप खरीदने वाला व्यापारी पकड़ा गया। उनको रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है।
महिलाओं को निशाना बनाना होता है आसान
बदमाशों ने पुलिस को बताया है कि उन्होंने लूटपाट की सभी वारदातें स्कूटी सवार महिलाओं व लड़कियों के साथ की हैं। लूट के दौरान सबसे पहले लैपटॉप का बैग छीनते थे। बैग से मिलने वाले कागजात को कूड़े के ढेर में फेंक देते थे। महिलाओं को शिकार इसलिए बनाते थे कि वारदात के बाद वह पीछा नहीं करती हैं।
गिरफ्त में आए बदमाश और खरीददार
डीसीपी (क्राइम) दिगंत आनंद ने बताया कि गिरफ्तार सैय्यद हबीब हुसैन उर्फ सद्दाम उर्फ आगाज उर्फ निक आगाज (23) है। वह टूटी पुलिया के पास, सांगानेर जयपुर में रहता है। दूसरा आरोपी मोहम्मद कैफ उर्फ हनी उर्फ रेहान (53) हुसैन कॉलोनी, सांगानेर का रहने वाला है। वहीं, खरीददार हिम्मत सिंह उर्फ नरेश (23) निवासी गांव झुंड, बगरू जयपुर है। बदमाशों ने स्वीकार किया कि उन्होंने जयपुर में रामनगरियां, जवाहर सर्किल व बजाज नगर, मानसरोवर, मुहाना, शिप्रापथ, महेश नगर, श्याम नगर, सोडाला आदि विभिन्न थाना क्षेत्रों से लैपटॉप व मोबाइल लूटा है।