शादी का झांसा देकर नाबालिग के साथ किया दुष्कर्म ,फेसबुक से हुई थी दोस्ती
उत्तरप्रदेश : उत्तरप्रदेश के बलिया जिले से बलात्कार का मामला सामने आया है।नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया । यह मामला दोकटी थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक नाबालिग लड़की की फेसबुक के द्वारा हरदोई जिले के सुधीर कुमार (31) से दोस्ती हुई। दोस्ती बढ़ने के बाद सुधीर ने नाबालिग को 25 अगस्त को मिलने बुलाया। उसके बाद शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया गया। लड़की की माँ ने थाने में लड़की के गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मामले की छानबीन करने के बाद नाबालिग को गुरुवार को सुधीर के साथ बस स्टैंड पर पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपी को शादी का झांसा देकर बलात्कार करने के मामले में गिरफ्तार कर लिया है।