महाराष्ट्र के पुणे से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया, महिला पर उसके पति और सास ने चार साल तक किया अत्याचार।

यहां एक महिला पर उसके पति और सास ने चार साल तक अत्याचार किया. महिला का कोई बेटा नहीं था इसीलिए उसको परेशान किया गया और अजीबोगरीब अनुष्ठान (Strange Ritual) करवाए गए.

बिना कपड़ों के शरीर पर मलनी पड़ती थी राख
द इंडियन एक्सप्रेस में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, महिला का पति उसे एक बाबा की तरफ से दी गई राख देता था, जिसे पीड़िता को बिना कपड़ों के पूरे शरीर पर मलना होता था.

ससुराल वालों ने किया प्रताड़ित
पुलिस (Police) अधिकारी ने कहा पिछले चार से महिला को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था. महिला की दो बच्चियां हैं लेकिन ससुराल वालों को उससे बेटा ही चाहिए

बता दें कि ये घटना पुणे के पिंपरी चिंचवड थाना इलाके में हुई. महिला ने पति और सास से तंग आकर पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज करवाई. पुलिस ने आरोपी पति और उसकी मां के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. जांच में ये भी पता चला है कि आरोपी ने हाल ही में एक अन्य महिला से भी शादी की थी

पीड़िता ने सुनाई आपबीती
महिला ने बताया कि पहली बेटी पैदा होने के बाद कई बार उसके पति ने उसके पेट पर लात मारी. उससे कहा गया कि वो बुरी किस्मत लेकर उनके घर में आई है. दूसरी बेटी के पैदा होने के बाद सुसराल वालों का अत्याचार और बढ़ गया. पति ने उसको और उसकी बेटियों को मारने की धमकी भी दी. फिर महिला ने अपने पति का घर छोड़ दिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed