मध्यप्रदेश में दहेज का मामला सामने आया,आरोपी युवक ने अपनी पत्नी और ससुर को बुरी तरह से पीटा
ग्वालियर। मध्यप्रदेश में दहेज का मामला सामने आया है। आरोपी युवक ने अपनी पत्नी और ससुर को बुरी तरह से पीटा है। मारपीट का वीडियो सामने आया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पीड़िता ने मारपीट की शिकायत बहोड़ापुर थाने में दर्ज कराई है। कुशवाह मोहल्ला निवासी पीड़िता ने बताया कि पति 10 लाख का दहेज की मांग कर रहा था, वहीं मांग पूरी नहीं होने पर पति ने मारपीट कर घर से भगा दिया।
Crime News in MP : महिला ने बताया कि समझाने के लिए आए पिता के साथ भी पति ने मारपीट की। इस दौरान मारपीट का वीडियो बनाया। महिला की शिकायत पर पुलिस केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।