पहले किया चोरी ,फिर दिया हत्या की वारदात को अंजाम
छत्तीसगढ़ : छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले के अजगरखार गांव में चोरी के बाद हत्या का मामला सामने आया है। यह मामला बसना थाना क्षेत्र का है। जहाँ घर से 11 हजार की चोरी के बाद महिला की हत्या कर कर दिया गया है।आरोपी अभी भी फरार है। पुलिस इस मामले की जाँच कर रही है।
जानकारी के मुताबिक यह घटना सोमवार के सुबह की है।महिला का नाम सुन्दरी बाई बताया जा रहा है।जब महिला घर में अकेली थी अज्ञात आरोपी घर में घुसकर पहले 11 हजार रुपये चोरी की। उसके बाद सिलबट्टे के पत्थर से सिर पर वार कर महिला की हत्या कर दी महिला का पति जब घर आया तो देखा महिला की लाश जमीन पर पड़ी हुई थी।साथ ही घर से पैसे भी गायब थे।महिला के पति ने पुलिस को इस बात की जानकारी दी।पुलिस मौके पर पहुंची और फोरेंसिक टीम को जाँच के लिए बुलाया। पुलिस लूटपाट और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की जाँच में जुट गयी है।