सूरजपुर : सीईओ ने नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने सूरजपुर, भैयाथान ब्लॉक के रामनगर उप स्वास्थ्य केंद्र, करंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, बतरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने ओपीडी कक्ष, औषधि भंडार कक्ष, इंजेक्शन कक्ष, प्रसव कक्ष, महिला एवं पुरुष वार्ड, कोविड वार्ड के व्यवस्थाओं का अवलोकन किया एवं स्वास्थ्य केंद्रों में साफ सफाई, सामग्रियों के व्यवस्थित रखने, चिकित्सा उपचार की सुविधा बेहतर करने निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्रों में उपस्थिति पंजी की जांच कर चिकित्सा स्टाफ की जानकारी ली तथा सभी चिकित्सा स्टाफ को समय अवधि में उपस्थित रहने के निर्देश दिए हैं।
सीईओ श्री राहुल देव ने करंजी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में नवनिर्मित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया जहां उन्होंने बेड की व्यवस्था, बिजली पानी, शौचालय व्यवस्था का अवलोकन किया तथा सभी खिड़कियों में जाली लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बात्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया जहां उन्होंने ओपीडी, इंजेक्शन कक्ष, प्रसव कक्ष, कोविड वार्ड, अस्पताल परिसर का निरीक्षण कर सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। उन्होंने विगत दिनों कलेक्टर द्वारा स्वास्थ्य केंद्रों में लेमन ग्रास अस्पताल परिसर में लगाने निर्देशित किया गया था उसका भी निरीक्षण किया। बत्रा अस्पताल परिसर में लेमन ग्रास रोपित किया गया है। प्रसन्नता प्रकट करते हुए नियमित रूप से सिंचाई हेतु पानी की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। उन्होंने बत्रा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सीपेज को ठीक करने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए है एवं जरूरतमंदों को आयुष्मान कार्ड भी बनाने निर्देश दिए हैं। इस दौरान डॉक्टर प्रशांत सिंह, डॉक्टर्स एवं चिकित्सा स्टाफ, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अभियंता, एसडीओ सहित अन्य उपस्थित थे।