सूरजपुर : सीईओ ने किया करवा गौठान का निरीक्षण, बिजली व्यवस्था करने के दिए निर्देश
जिला पंचायत सीईओ श्री राहुल देव ने करवा स्थित गौठान का निरीक्षण किया। जहां उन्होंने महिला स्व सहायता समूह द्वारा किए जा रहे मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम उत्पादन के लिए बनाए गए शेड का अवलोकन किया तथा सभी शेड में बिजली सुचारू रूप से संचालित हो संबंधित विभाग को लाइट व्यवस्था गौठान में करने के निर्देश दिए। इस दौरान इस दौरान बीएमओ डॉ प्रशांत सिंह, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कार्यपालन अभियंता श्री एम एस राजपूत, एसडीओ मोहम्मद फरहान, मनरेगा एपीओ श्री केएम पाठक , जिला पंचायत एपीओ श्री कीर्ति खुसरो सहित अन्य उपस्थित थे।
सीईओ श्री राहुल देव ने गौठान में चारागाह की उपलब्धता के लिए नेपियर एवं लेमन ग्रास लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने बाड़ी विकास के अंतर्गत महिला स्व सहायता समूह को फूलगोभी, पत्ता गोभी, लौकी, खीरा एवं अन्य मोसमी सब्जियों का उत्पादन निरंतर करने प्रेरित किया। उन्होंने गौठान में पानी की पर्याप्त उपलब्धता के लिए मशीन लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने गौठान की सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए हैं जिससे गौठान की सामग्रियां सुरक्षित रहे।