सूरजपुर : सारणीकरण व निर्वाचन परिणाम के लिए सहयोगी अधिकारी कर्मचारी नियुक्त
जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक-05 के उप निर्वाचन 2022 का सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय (न्यायालल अपर कलेक्टर कक्ष सूरजपुर) में 24 जनवरी 2022 को प्रातः 09ः00 बजे से किया जाना है। अतः रिटर्रिंग, सहायक रिटर्रिंग आफिसर के साथ सहयोग के लिए अधिकारी, कर्मचारियों श्री प्रीतपाल सिंह, जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी, श्री संदीप विश्वकर्मा वाचक टू कलेक्टर, श्री सुन्दर साय एपीओ जिला पंचायत, श्री प्रमोद कुमार रवि सहायक प्रोग्रामर, श्री योगेश पैकरा सहायक ग्रेड-03, श्री तिलकधारी भृत्य की ड्यूटी लगाई गई है।