सूरजपुर : वनोपज सहकारी समितियों के निर्वाचन हेतु राज्य सहकारी निर्वाचन आयोग ने जारी की तिथि
प्रबंधक संचालक एवं समन्वयक जिला वनोपज सहकारी संघ मर्यादित के जानकारी अनुसार प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के बोर्ड निर्वाचन की प्रक्रिया रूकी हुई थी। साथ ही संसोधित निर्वाचन कार्यक्रम सम्पन्न किया जाना है। निर्वाचन कार्यक्रम का अवलोकन संस्था कार्यालय में किया जा सकता है। प्राथमिक वनोपज सहकारी समितियों के प्रथम चक्र में तारा, प्रेमनगर, चन्दननगर, मंहगई, उमेश्वरपुर, कनकपुर, गणेशपुर-रा, रामानुजनगर, जयनगर, सूरजपुर, भैयाथान, कल्याणपुर, चन्द्रमेढ़ा, घुई एवं गोविन्दपुर तथा तृतीय चक्र में जजावल, रेवटी, सोनगरा, दवनकरा, गणेशपुर-प्र, प्रतापपुर, डोमहत, चेन्द्रा, सत्यनगर, ओड़गी, लांजित, धूर, बसनारा, विशालपुर व बिहारपुर है। इसके लिए आम सभा एवं निर्वाचन कार्यक्रम के लिए सदस्यों को सूचना प्रथम चक्र में 15 नवम्बर 2021 तथा तृतीय चक्र में 20 नवम्बर 2021 तथा नियोजन पत्रों की वापसी प्रतिक चिन्हों का आबंटन तथा निर्वाचन लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची का प्रकाशन 01 दिसम्बर 2021 को किया जायेगा। चुनावी तैयारी प्रथम चक्र 16 से 28 नवम्बर 2021 व तृतीय चक्र 02 दिसम्बर 2021, पोलिंग दल का पोलिंग हेतु पहुंचना प्रथम चक्र 29 नवम्बर 2021 व तृतीय चक्र 09 दिसम्बर 2021, आम सभा, मतदान एवं मतगणना प्रथम चक्र 30 नवम्बर 2021, तृतीय चक्र 10 दिसम्बर 2021, सहयोजन यदि आवश्यक हो तो प्रथम चक्र 01 दिसम्बर 2021, तृतीय चक्र 11 दिसम्बर 2021, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन हेतु बैठक की सूचना प्रथम चक्र 02 दिसम्बर 2021, तृतीय चक्र 12 दिसम्बर 2021 अध्यक्ष उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों के निर्वाचन, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों का निर्वाचन संचालन मण्डल की प्रथम बैठक प्रथम चक्र 06 दिसम्बर 2021, तृतीय चक्र 16 दिसम्बर 2021 को होना सुनिश्चित किया गया।