सूरजपुर : कलेक्टर ने नगर के प्राथमिक स्कूल का किया औचक निरीक्षण
कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने आज नगर के सुभाष चौक स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान शिक्षक स्कूल में उपस्थित नहीं पाए गए। जिस पर उन्होंने सभी शिक्षकों को समय में उपस्थित होकर अध्यापन कार्य सुचारू रूप से करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने छात्रों से नाम पूछा एवं पहाड़ा सुनाने के लिए कहा जिस पर बच्चों ने पहाड़ा सुनाया। उन्होंने छात्रों से पढ़ाई के बारे में जानकारी लेकर शुरू से पढ़ाई अच्छा से करने प्रोत्साहित किया। इस दौरान एसडीएम श्री रवि सिंह, सीएमओ सुश्री ज्योत्सना टोप्पो एवं अन्य उपस्थित थे।