रायपुर: हाट बाजार क्लिनिक योजना से लाभान्वित श्री कबीर साहू खैरखूँटा ने बताया कि योजना का लाभ मिल रहा है
भेंट-मुलाकात : विधानसभा बसना, ग्राम गोपालपुर
हाट बाजार क्लिनिक योजना से लाभान्वित श्री कबीर साहू खैरखूँटा ने बताया कि योजना का लाभ मिल रहा है, हर शुक्रवार को बाजार में गाड़ी आती है। ब्लड टेस्ट, दवाइयां और डॉक्टरी सलाह निःशुल्क मिल रहा है।