रायपुर : श्रम मंत्री डॉ. डहरिया ने बोरे-बासी खाकर श्रमिकों का बढ़ाया मान
प्रदेश के श्रम, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया ने आज अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस के मौके पर श्रमिकों का मान बढ़ाने आज सबेरे अपने निवास पर बोरे-बासी खाकर दिन की शुरूआत की। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर श्रमिकों के सम्मान में बोरे-बासी तिहार मनाने का आव्हान किया था।