रायपुर : राजस्व मंत्री के द्वारा बिलासपुर जिले में आकाशीय बिजली गिरने से पीड़ितों को त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश
प्रदेश के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री तथा बिलासपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल ने बिलासपुर जिले के मस्तूरी विकासखंड के ग्राम मचखंडा में एक निजी स्कूल में आकाशीय बिजली गिरने से छठवीं कक्षा के 11 वर्षीय छात्र की मृत्यु होने पर तथा आकाशीय बिजली गिरने से घायल हुए छात्रों के प्रति गहरा दुःख प्रकट किया है।
उन्होंने प्राकृतिक आपदा से पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। राजस्व मंत्री ने अधिकारियों को इस प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों के लिए त्वरित सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए है। इस पर कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने आरबीसी 6-4 के तहत राजस्व अधिकारियों को त्वरित प्रकरण तैयार कर सहायता दिए जाने के निर्देश दे दिए हैं।