रायपुर : मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज बिलासपुर प्रवास के दौरान तिफरा फ्लाई ओवर ब्रिज के लोकार्पण के बाद राजीव गांधी चौक पहुंचकर वहां पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय श्री राजीव गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। इस अवसर पर नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, राजस्व मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, उच्च शिक्षा मंत्री श्री उमेश पटेल, सांसद श्रीमती छाया वर्मा, नेता प्रतिपक्ष श्री धरमलाल कौशिक, विधायक श्री शैलेष पाण्डेय और छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल के अध्यक्ष श्री अटल श्रीवास्तव सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।