रायपुर : परियोजना प्रभावितों के हित में काम कर रहा नवा रायपुर विकास प्राधिकरण
नवा रायपुर परियोजना प्रभावितों के हित में नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण द्वारा लगातार कदम उठाये जा रहे हैं। इस दिशा में परियोजना अंतर्गत नवा रायपुर के लेयर एक में निवासरत 12 ग्रामों के परिवारों को शासन की योजना अनुसार 993 आबादी पट्टे वितरित किए गए जा चुके हैं। ग्राम राखी का व्यवस्थापन नया राखी के रूप में सेक्टर 25 में किया जा चुका है। 95 प्रतिशत खातेदारों को वार्षिकी राशि का भुगतान किया जा चुका है शेष 5 प्रतिशत 294 खातेदारों की वार्षिकी राशि ऑडिट आपत्ति एवं न्यायालयीन वाद के कारण रोकी गयी थी। आक्षेपित राशि को छोड़कर शेष वार्षिकी राशि का भुगतान किया जा चुका है। 24 प्रकरणों में न्यायालयीन वाद होने के कारण वार्षिकी राशि रोकी गई है।
नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण द्वारा बताया गया है कि वर्ष 2012-13 से 2020-21 तक 6455 खातेदारों को 185.92 करोड़ वार्षिकी राशि का भुगतान किया जा चुका है। नया रायपुर के प्रभावित क्षेत्र के ग्रामों के 892 प्रशिक्षणार्थियों को रोजगार स्वरोजगार से जोड़ा गया है। इनमें 2124 प्रशिक्षणार्थियों को प्रोत्साहन राशि के रूप में 50.29 लाख रूपये दिए गए है। नवा रायपुर में 10-08-2005 के पहले से अतिक्रमित भूमि पर निवासरत प्रभावित परिवारो के प्रमाण सहित आवेदन प्राप्त होने पर उन्हे भू-खण्ड आबंटन किया जा सकेगा। इसी प्रकार एक दिसम्बर 2012 की स्थिति में ऐसे भूमिहीन वयस्क व्यक्ति जिनका आबादी में अथवा शासकीय भूमि पर कोई कब्जा नहीं था उन्हंे प्रमाण सहित आवेदन प्राप्त होने पर भूखण्ड दिये जाने पर विचार किया जायेगा। नवा रायपुर अटल नगर में आपसी सहमति से भूमि विक्रय हेतु आवासीय /उद्यानिकी/व्यवसायिक भूखण्ड के विकल्प के रूप में विशेष अनुग्रह राशि रू. 2.75 लाख रू. प्रति हे. का विकल्प दिया गया था। तद्नुसार अधिकांश व्यक्तियों द्वारा विशेष अनुग्रह राशि लिये जाने का विकल्प चाहा गया, जिसके अनुरूप उन्हें नगद राशि भुगतान की गई है। प्राधिकरण द्वारा निविदा के माध्यम से औपचारिक रूप से पार्कों के संधारण, सड़कों की साफ- सफाई कार्यालयों की साफ-सफाई, कैंटिन के संचालन में 90 प्रतिशत कर्मचारी प्रभावित क्षेत्र से ही कार्य करते हैं। परियोजना प्रभावितों को नया रायपुर क्षेत्रांतर्गत निर्मित दुकानों, गुमटियों, चबुतरों के आवंटन में 75 प्रतिशत आरक्षण रखा जाता है। अभी तक 58 दुकान, 19 गुमटी और 39 चबुतरों का आबंटन प्रभावितों को किया जा चुका है। वर्तमान में 71 चबुतरा 57 दुकान, 12 गुमटियां रिक्त है जिन्हे पर परियोजना प्रभावित व्यक्तियों का आवेदन आने पर आबंटित किया जा सकेगा। नवा रायपुर अटलनगर विकास प्राधिकरण द्वारा परियोजना प्रभावितों को शासन के नियमानुसार दी जाने वाली सुविधाओं को प्रदान किये जाने का पूरा प्रयास किया जाता है।