रायपुर : दो दिवसीय सरगुजा प्रवास पर पहुंची राज्यपाल, रेलवे स्टेशन पर हुआ आत्मीय स्वागत
राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के दो दिवसीय सरगुजा प्रवास के दौरान अम्बिकापुर रेलवे स्टेशन पहुंचने पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
रेलवे स्टेशन पर संभागायुक्त श्री जी. आर. चुरेन्द्र, पुलिस महानिरीक्षक श्री अजय यादव, कलेक्टर श्री संजीव कुमार उपस्थित थे। तत्पश्चात अतिथि गृह पहुंचने पर राज्यपाल सुश्री उइके ने अधिकारियों से सरगुजा संभाग की विभिन्न गतिविधियों व विकासमूलक कार्यों पर संक्षिप्त चर्चा भी की।
इस दौरान संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय के कुलपति श्री अशोक सिंह, जनजातीय समाज के प्रतिनिधि श्री उदय पंडों, श्री अनूप टेकाम उपस्थित थे।