रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग की पत्रकार-वार्ता 8 दिसम्बर को
छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग द्वारा 8 दिसम्बर को दोपहर 1ः30 बजे बस स्टैण्ड के पीछे (पुराना बस डिपो नं.-1 परिसर) पंडरी रायपुर केे सभाकक्ष में पत्रकार-वार्ता आयोजित की गई है। पत्रकार-वार्ता में उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद आयोग रायपुर तथा उसके अधीनस्थ जिला उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोगों के पिछले एक वर्ष के कार्याें और उपलब्धियों के संबंध में विस्तार से जानकारी दी जाएगी।