राजनांदगांव : कलेक्टर ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर नागरिकों से टीकाकरण की अपील

कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने कोरोना के नये वेरिएंट ओमिक्रॉन के मद्देनजर नागरिकों से टीकाकरण की अपील की है। उन्होंने कहा कि अपने और अपने परिवार को कोविड की तीसरी लहर के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए हमारा कर्तव्य बनता है कि हम स्वयं जागरूक रहें और अपने परिवार और अपने कार्यक्षेत्र व आसपास के अन्य लोगों को भी कोविड से सुरक्षा के लिए जागरूक करते रहें। जिन व्यक्तियों ने अब तक कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है वे तत्काल अपने निकटतम टीकाकरण केन्द्र में जाकर अपना वैक्सीनेशन करायें। यदि परिवार में कोई सदस्य अथवा कार्यक्षेत्र एवं आसपास में किसी ने कोविड वैक्सीनेशन नहीं कराया है तो उन्हें वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक एवं प्रोत्साहित करें तथा ऐसे व्यक्ति की जानकारी स्थानीय मितानीन व स्वास्थ्य कार्यकर्ता को अवश्य दें। यदि परिवार में कोई सदस्य विदेश अथवा अन्य शहर से हाल ही में आया हो उन्हें कोविड जांच करने हेतु अवश्य कहें। कोई भी व्यक्ति विदेश अथवा कोविड प्रभावित शहर से आये हैं और उन्होंने कोविड जांच नहीं करायी हो तो इसकी सूचना अवश्य निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र एवं थानों में सूचना दें। परिवार के किसी भी सदस्य में कोविड के लक्षण दिखें तो तत्काल उनका कोविड सैम्पल जांच करायें। लापरवाही जानलेवा हो सकती है, इसे नजरअंदाज न करें।

कलेक्टर श्री सिन्हा ने कहा कि नये साल एवं अन्य त्यौहारों में भीड़ भाड़ वाले जगहों और आयोजन में शामिल होते समय सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें। विशेषकर बच्चों और बुजुर्गों को बाहर ले जाने से बचें। साथ ही अनावश्यक किसी के गृह भ्रमण और बाजार भ्रमण करने से बचें। कोविड प्रोटोकॉल का अनिवार्य रूप से पालन करें एवं घर से बाहर आते जाते समय मास्क और सेनेटाईजर का उपयोग अवश्य करें तथा लोगों से एक मीटर की दूरी अवश्य बनाये रखें। परिवार में यदि कोई सदस्य पहले से किसी अन्य बीमारी से पीडि़त हैं तो आवश्यक संबंधित दवाओं का नियमित सेवन करते रहें और स्वास्थ्य का खयाल रखें। घर और बाहर पीने के लिये केवल गर्म पानी का उपयोग करें तथा नियमित काढ़ा अथवा अन्य स्वास्थ्यवर्धक खाद्य एवं पेय पदार्थ का सेवन करते रहें । साथ ही सपरिवार नियमित योग एवं भाप लेने को दैनिक दिनचर्या में अपनाएं। कलेक्टर ने कहा कि हमारी सावधानी ही हमारे अपनों की सुरक्षा का सबसे बड़ा हथियार है। इसलिये कोविड के खतरनाक तीसरी लहर से बचने के लिये कोविड-19 संबंधी सभी प्रोटोकॉल एवं कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें और दूसरों को भी पालन करने हेतु प्रोत्साहित करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed