राजनांदगांव : आदतन अपराध करने वाले 13 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी
कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री डोमन सिंह ने आदतन अपराध करने वाले 13 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया है। प्राप्त जानकारी अनुसार न्यायालय जिला दण्डाधिकारी राजनांदगांव में जिला बदर हेतु कुल 17 प्रकरण प्रस्तुत किए गए थे। जिनमें से 16 प्रकरणों को निराकृत कर दिया गया है। प्रस्तुत प्रकरणों में 13 व्यक्तियों के विरूद्ध जिला बदर का आदेश जारी किया गया है। 3 प्रकरणों को निरस्त किया गया है और 1 प्रकरण आदेश हेतु लंबित है।
जारी आदेश अनुसार पवन यादव, साजन यादव, रितेश सिन्हा, प्रवीण बघेल उर्फ कड़ही, हरीश सिन्हा, सुनील मरकाम उर्फ टिर्रू, कीर्तन सोनकर, धन्नू उर्फ धनराज, चुम्मन सिन्हा, सरोज चन्द्राकर, धनेश भिमरे, अश्वन खरे एवं प्रदीप साहू उर्फ सोनू को 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया है। वहीं राजेन्द्र देवांगन की मृत्यु होने तथा राजू उर्फ राहुल उर्फ द्वारिका व मनीष सोनी लंबे समय से क्षेत्र में निवासरत नहीं होने व पता ज्ञात नहीं होने से प्रकरणों को निरस्त किया गया है तथा हीरालाल ढीमर का प्रकरण आदेश के लिए लंबित है।