रमन सिंह ने बताया कौन होगा भाजपा का सीएम चेहरा.. बोले- कई हैं अच्छे चेहरे
रायपुर, छत्तीसगढ़। भाजपा में सीएम के नए चेहरे के सवाल पर पूर्व सीएम रमन सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया है। रमन के मुताबिक भाजपा के पास बहुत से अच्छे चेहरे हैं, उनमें से एक चेहरा मेरा भी है।वहीं टीएस सिंहदेव को सीएम बनाने की कोशिश के सवाल पर रमन ने हंसते हुए कहा कि, अभी हमारे 14 विधायक हैं।अगर हम मुख्यमंत्री बना सकते तो भाजपा का बनाते।