मोहला : श्रमिकों के समस्याओं का समाधान करने हेतु विकास खण्ड स्तर के ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन
छत्तीसगढ़ शासन के घोषणा के अनुरूप श्रमिकों के समस्याओं का समाधान करने हेतु जिला मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के अंतर्गत आने वाले विकासखण्डों के ग्राम पंचायतों में मोबाइल कैंप शिविर का आयोजन किया जा रहा है। मोबाइल कैंप के माध्यम से शासन द्वारा श्रमिक वर्ग हेतु संचालित श्रमिक पंजीयन/ नवीनीकरण/संशोधन एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रदान की जा रही है। तथा निर्माण श्रमिकों/असंगठित कर्मकारों का पात्रतानुसार पंजीयन हेतु ऑनलाइन आवेदन किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त मोबाइल कैंप में आवेदनों तथा पंजीयनों में आ रही समस्याओं का निराकरण भी किया जाएगा। पंजीयन/योजनाओं के ऑनलाईन आवेदन जिलें के समस्त विकासखंडों के जनपद पंचायतों में संचालित श्रम कल्याण केंद्र, मोबाइल एप (श्रमेव जयते एप)/नजदीकी लोक सेवा केंद्र व इंटरनेट कैफे के माध्यम से कराया जा सकते हैं। श्रमिक पंजीयन/योजनाओं की अधिक जानकारी के लिए मुख्यमंत्री सहायता केंद्र के हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर-0771-3505050 पर संपर्क कर सकते हैं। जहां से श्रमिक पंजीयन एवं योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर आवेदन कर सकते हैं। जिले में मोबाइल कैंप शिविर के तहत विकास खंड अं.चौकी में 9 जुलाई को मांगाटोला, 11 जुलाई को मोंगरा, 12 जुलाई को केकतीटोला, 16 जुलाई को सोनसायटोला, 17 जुलाई को बिहरीकला, 18 जुलाई को हाण्डीटोला, 23 जुलाई को सांगली, 24 जुलाई को मुरेटीकला, 26 जुलाई को पांगरी में इसी प्रकार मोहला विकास खंड में 9 जुलाई को मोहला, 11 जुलाई को रेंगाकठेरा, 12 जुलाई को विजयपुर, 16 जुलाई को चांपाटोला, 17 जुलाई को रानाटोला, 18 जुलाई को आलकन्हार, 23 जुलाई को सोमाटोला, 24 जुलाई को दनगढ़, 26 जुलाई को पिडिंगपार में इसी प्रकार मानपुर विकास खंड में 9 जुलाई को तोलुम, 11 जुलाई को ढब्बा, 12 जुलाई को कोराचा, 16 जुलाई को कंदाडी, 17 जुलाई को ख्वासफड़की, 18 जुलाई परालझरी, 23 जुलाई को ईरागांव, 24 जुलाई को नेडग़ांव, 26 जुलाई को भावसा में आयोजित किया जायेगा।