महासमुंद : कलेक्टर ने डब्ल्यू.बी.एम. सड़क का प्रस्ताव बनाने का दिया निर्देश
महासमुंद जिले के बसना विकासखण्ड के सांकरा, बरिकपाली, पंडरीपानी, जेराभरण, सलडीह, भगतदेवरी एवं बसना जाने का स्थायी रास्ता न होने की खबर पर तुरंत संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने मुख्य कार्यपालन अभियंता ग्रामीण यांत्रिकी को डब्ल्यू.बी.एम. (वाटर बाउंड मकादम) सड़क का प्रस्ताव बनाकर भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारी को आगामी समय-सीमा की बैठक में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। स्थायी सड़क निर्माण से यहां के ग्रामीणों एवं स्कूली बच्चों को कॉलेज आने-जाने एवं अन्य कार्याें के लिए आने-जाने में सुविधा होगी। वहीं हल्के वाहन भी आ-जा सकेंगे। गांव वासियों को पगडंडी से भी छुटकारा मिलेगा।