बेमेतरा : माह दिसम्बर के राशन वितरण एवं 04 दिसम्बर को टीकाकरण महा-अभियान के संबंध मे खाद्य विभाग ने जारी की वस्तुस्थिति
जिले में कोरोना महामारी के वैक्सीनेशन को शत-प्रतिशत किये जाने हेतु गांव-गांव में दल भेजकर घर-घर जाकर वैक्सीनेशन की कार्यवाही की जा रही है वैक्सीनेशन के लिए छुटे परिवारो की सूची बनी हुई है जिसके आधार पर शत-प्रतिशत किया जाना है खाद्य अधिकारी ने बताया कि इसी क्रम खाद्य विभाग द्वारा टीकाकरण के लिए पत्र जारी किया गया है जिसमें माह दिसम्बर में राशनकार्ड हितग्राहियों को राशन सामग्री का वितरण 01 तारीख को होना है जिसमें जिस परिवार के सभी सदस्यों का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है उन्हें प्राथमिकता के आधार पर राशन वितरण पहले कराना है जिन परिवारों में टीकाकरण अभी तक नही कराया है प्रथम व द्वितीय डोज उन्हें 4 दिसंबर महाअभियान में टीकाकरण अनिवार्य रूप से कराये जाने हेतु समझाईश देना है टीकाकरण के पश्चात् ही उन्हें राशन का वितरण सुनिश्चित करेंगे। जिस हेतु राशन दुकानदारों को ऐसे परिवारो की सूची पंचायत द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी। जिसमें उनके क्षेत्र का टीकाकरण 04 दिसंबर को होना है जिसे पूर्ण करने के लिए 4 दिसंबर को वितरण कार्य बंद रहेगा जिसकी जानकारी से सर्व हितग्राहियों को अवगत कराना सुनिश्चत कराने निर्देशित किया गया है।
जिले में कोरोना के आने वाले तेज संक्रमण को देखते हुए सभी को स्वस्थ एवं सुरक्षित रखने हेतु यह आवश्यक है कि सभी का टीकाकरण हो राशन वितरण में उन्हे प्राथमिकता सुरक्षा की दृष्टि से दिया गया है ऐसा नही है कि बिना टीकाकरण वाले हितग्राही को राशन सामाग्री का वितरण नही किया जावेगा उन्हें भी राशन की पात्रता अनुसार सभी टीकाकृत हितग्राही को प्रदाय होने की पश्चात् ही सुरक्षा की दृष्टि से किया जायेगा। रायपुर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र के बेमेतरा संस्करण मे दिनांक 01 दिसम्बर 2021 को ’’जो नही लगवाएगा कोरोना का टीका उस परिवार को अब नही मिलेगा राशन’’ एवं ’’बेमेतरा मे टीका नही तो राशन नही खाद्य विभाग ने जारी किया फरमान’’ ’’टीका वालो को ही मिलेगा इस माह राशन’’ शीर्षक से समाचार प्रसारित कर लोगो को भ्रमित किया है यह सही नही है। खाद्य विभाग द्वारा सर्वसाधारण को पुनः अवगत कराया जाता है कि कोरोना के आने वाले भयावह स्थिति से सुरक्षित रहने हेतु टीकाकरण अवश्य करायें राशन सामाग्री सभी हितग्राहियों को वितरित किया जायेगा लेकिन प्राथमिकता टीकाकरण कराने वाले परिवारों को दी जायेगी।