बेमेतरा : देवकर मे खुले मे घूम रहे मवेशियों का रख रखाव एवं होगा व्यवस्थापन
राजधानी रायपुर से प्रकाशित एक समाचार पत्र में देवकर मे रोका छेका योजना अंतर्गत आवारा मवेशियों के रखरखाव एवं व्यवस्थापन से संबंधित खबर का प्रकाशन किया गया था। उक्त संबंध में सीएमओ देवकर ने बताया कि नगर पंचायत देवकर में नरवा, गरूवा, घुरूवा, बाडी योजना अन्तर्गत गौठान के लिए जमीन आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है एवं संबंधित जमीन में गौठान निर्माण के लिए टेण्डर एवं वर्क आउट जारी कर दिया गया हैं। 23 फरवरी 2022 को संबंधित गौठान भूमि में अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी एवं तत्काल गौठान निर्माण की प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी तथा आवारा मवेशियों के अस्थायी व्यवस्थापन एवं रखरखाव निर्माणधीन स्तर पर हैं एवं कुछ ही दिनों में यह प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाएगी। स्थायी शेड निर्माण सह गौठान निर्माण की प्रक्रिया भी बुधवार के बाद तत्काल प्रारम्भ की जाएगी एवं आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन संबंधित समस्त समस्या का हल निकाल लिया जायेगा एवं भविष्य में इस प्रकार की कोई समस्या नही आयेगी। तत्काल कार्य प्रारम्भ कर निर्माणाधीन गौठान को पूर्ण कर आवारा मवेशियों के व्यवस्थापन संबंधित समस्त कार्यवाही निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर ली जाएगी वर्तमान मे छ.ग. शासन के मंशा अनुरूप रोका छेका अभियान का जमीनी स्तर पर प्रशासन इस योजना के सफल क्रियानवयन के लिये प्रतिबंध है एवं भविष्य मे अवारा मवेशियों के रख रखाव एवं व्यवस्थापन किया जायेगा। इस आशय की जानकारी मुख्यनगर पालिका अधिकारी नगर पंचायत देवकर ने दी।