बेमेतरा : जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन 11 दिसम्बर को
खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा द्वारा प्रति वर्ष की भाँति इस वर्ष भी जिला स्तरीय महिला खेल प्रतियोगिता 2021-22 का आयोजन 11 दिसम्बर 2021 को डाईट/कालेज मैदान बेमेतरा में सुबह 08.00 बजे से किया जा रहा है। प्रतियोगिता के अन्तर्गत 10 खेलों यथा कबड्डी, तीरंदाजी, फुटबॉल, हैण्डबॉल, व्हॉलीबॉल, एथलेटिक्स, स्वीमिंग, रस्साकसी, भारोत्तोलन, कुश्ती इत्यादि का आयोजन किया जाना है। महिला खेल प्रतियोगिता में केवल बालिका महिला वर्ग के खिलाड़ी ही भाग ले सकेगें, खिलाड़ियों की आयु वर्ग 12-25 वर्ष निर्धारित की गई है जिला स्तरीय आयोजन में विकासखण्ड के दलीय खेलों के विजेता एवं व्यक्तिगत खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले दल व खिलाड़ी तथा संबंधित खेलों के खेल संघ जो जिले में सक्रिय है उनके दल जिला स्तर पर आयोजन में सम्मिलित होगें। जिस विकासखण्डों में उपरोक्त 10 खेलों में से जिन खेलों का आयोजन नहीं किया गया हो ऐसे खेल के इच्छुक प्रतिभागी सीधे जिले स्तर पर भाग ले सकेगें। अधिक जानकारी हेतु खेल एवं युवा कल्याण विभाग बेमेतरा से कार्यालयीन समय में अथवा मोबाईल नम्बर 7697113706, 9575065197, 7974646297 से सम्पर्क कर सकते है।