बेमेतरा : कलेक्टर ने किया ऑक्सीजन प्लांट का मुआयना
जिला चिकित्सालय परिसर मे स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का कल ड्राईरन किया गया। कोविड संक्रमण से निबटने शासन द्वारा अस्पताल परिसर मे ही यह प्लांट स्थापित किया गया है। कलेक्टर ने कल अस्पताल पहुंचकर इसका मुआयना किया। इसके अलावा जिलाधीश ने जिला चिकित्सालय के विभिन्न वार्डाें का निरीक्षण कर अस्पताल की सफ-सफाई एवं मरीजों को दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं कोविड नोडल अधिकारी श्री संदीप ठाकुर, सिविल सर्जन डॉ. वन्दना भेले सहित अन्य चिकित्सा स्टाफ उपस्थित थे।