बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव : ग्राम गिधवा मे किया गया स्मृतिवाटिका पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन
आजादी के 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर स्मृतिवाटिका 75 पौधों का पौधारोपण कार्यक्रम कल प्राथमिक शाला प्रांगण गिधवा (थानखम्हरिया) में किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम मे 14 प्रजातियों बादाम, अमरूद, अंजीर, आम, नीम, गुलमोहर आदि का 75 पौधों से वाटिका फेंसिंग सहित बनवाया गया। पर्यावरण संरक्षण विषय पर चित्रकला का भी आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार क्रमशः कु. मीनाक्षी धुर्वे, ओमप्रकाश कक्षा 5वी, गंगा पटेल कक्षा 4वीं को प्रदान की गई। गणित विषय में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कु. दीक्षा मानिकपुरी प्रथम, कु. माधवी धुर्वे द्वितीय, को पुरस्कार एवं प्रमाणपत्र दिया गया। कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा बच्चों को प्रश्नोत्तर के माध्यम से पुरस्कृत किया गया, आंगनबाड़ी के बच्चों से मुख्यमंत्री के नाम, प्रधानमंत्री के नाम पुछ कर बच्चों द्वारा उत्तर देने से कलर पेन, पेसिंल से सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वनमण्डलाधिकारी दुर्ग श्री धम्मशील गणवीर द्वारा वनसरंक्षण के महत्व एवं वन को बढ़ावा देने ग्रामीणजन को विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया गया। एसडीओ (वन) एम.आर.साहू ने कहा कि वन, पर्यावरण एवं स्वस्थ्य वन्यप्राणी के बिना आजादी का एहसास मुश्किल होगा, वन एवं वन्यप्राणी के संरक्षण के साथ ही आगामी 25 वर्ष के लिये यह स्मृतिवाटिका महोत्सव कार्यक्रम मंथन में ‘‘अमृत‘‘ साबित होगा। कार्यक्रम का संचालन सहायक शिक्षक श्री घनश्याम साहू द्वारा किया गया। जनपद अध्यक्ष साजा एवं कार्यक्रम के अध्यक्षीय श्री दिनेश वर्मा ने उद्बोधन मे ग्रामीणजनों एवं विद्यार्थियों को स्मृतिवाटिका की रखरखाव हेतु कहा गया। सरपंच श्री अशोक पटेल द्वारा इस पौधारोपण कार्यक्रम हेतु बधाई दी, कार्यक्रम में वनसभापति श्रीमति संतोषी वर्मा विशिष्ट अतिथि एवं जनपद सदस्य श्री हेमंत साहू, सरपंच संघ के अध्यक्ष श्री विजय पटेल, प्रधान पाठक श्री कोमल पटेल, वरिष्ठनागरिक एवं ग्रामीणजन सहित समस्त वनविभागीय अमला जिला बेमेतरा उपस्थित थे।