बेमेतरा : आजादी का अमृत महोत्सव : कृषि विज्ञान केन्द्र बेमेतरा में कार्यक्रम आयोजित

भारत सरकार रसायन और उर्वरक विभाग द्वारा ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव‘‘ दिनांक  15 अक्टूबर तक मनाया जा रहा है, जिसके तहत बेमेतरा जिले में कल सोमवार को को कृषि विज्ञान केन्द्र ढोलिया, बेमेतरा में कृषकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा गया था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रारम्भ में मॉ सरस्वती के फोटो पर दीप प्रज्जवलित कर एवं राष्ट्रगान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री के.पी. वर्मा, अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बेमेतरा एवं श्री एस.के. सिंग मुख्य प्रबंधक इफ्को की अध्यक्षता में कार्यक्रम प्रारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम में श्री दिनेश गांधी, सहायक प्रबंधक इफ्को द्वारा कृषकों को डी.बी.टी. (प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण) के संबंध में जानकारी दिया गया।

श्री एस.के. सिंग मुख्य प्रबंधक इफ्कों द्वारा उर्वरकों के भण्डारण वितरण, इफ्कों के उत्पाद एवं उसकी गुणवत्ता की जानकारी दिया गया। डॉ. एस.एल. साहू, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, बेमेतरा द्वारा जैविक खेती के संबंध में एवं डॉ. के.पी. वर्मा अधिष्ठाता, कृषि महाविद्यालय बेमेतरा द्वारा खेती की पुरानी पद्धति और आज की पद्वती की तुलनात्मक जानकारी से अवगत कराने हुये जैविक उर्वरक के प्रयोग पर प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार श्री तोषण ठाकुर जी द्वारा जमीन में पाये जाने वाले सुक्ष्म जीवों को सुरक्षित रखते हुये उर्वरा शक्ति को बनाये रखने हेतु जानकारी तथा श्रीमती वेदिका साहू, वैज्ञानिक कृषि विकास केन्द्र द्वारा संतुलित उर्वरक उपयोग एवं उपयोग की समयावधि पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिया गया। कार्यक्रम में श्री आर.के. शर्मा, सहायक संचालक कृषि, श्री आर.के. वारे नोडल अधिकारी, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक बेमेतरा श्री आशुतोष कोसरिया, जिला विपणन अधिकारी बेमेतरा एवं जिले के प्रगतिशील उन्नतशील कृषक उपस्थित रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed