बीजापुर : त्रिस्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021-22 : स्कूटनी में सही पाए गए सभी आवेदन 6 जनवरी को आबंटित होगा चुनाव चिन्ह
जिला पंचायत सदस्य के अभ्यर्थी एवं उनके प्रतिनिधियों की मौजूदगी में जिला कार्यालय के सभा कक्ष में नामनिर्देशन पत्रों की समीक्षा किया गया जिसमें तीन अभ्यर्थियों ने अपना नामांकन भरा है। तीनों अभ्यथिर्यों के आवेदन वैध घोषित किया गया। कलेक्टर श्री कटारा ने अभ्यथिर्यों एवं उनके प्रतिनिधियों को बताया 06 जनवरी को नाम वापसी एवं उसी दिन नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आंबटित किये जाऐंगे। जिला पंचायत सदस्य क्षेत्र क्रमांक 05 के लिए तीन अभ्यर्थी जिसमें फगनु कश्यप पिता लखमा कश्यप, पार्वती कश्यप पति हुलाराम कश्यप एवं लक्ष्मण कड़ियाम पिता कमलू कड़ियाम के नामांकन भरा है।