बीजापुर : जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा आज एक दिवसीय बीजापुर प्रवास पर
वाणिज्य कर (आबकारी) एवं उद्योग मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री कवासी लखमा कल 20 नवम्बर को बीजापुर प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान भैरमगढ़ में भैरमबाबा मंदिर दर्शन एवं पूजा-अर्चना कर विभिन्न विकास कार्यो का भूमिपूजन एवं लोकार्पण करेंगे। जिसके अन्तर्गत भैरमबाबा मंदिर के समीप भैरमबाबा उद्यान का लोकार्पण, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय भैरमगढ़ का लोकार्पण, भैरमगढ़ में बाजार स्थल का भूमिपूजन, नया बस स्टैण्ड भैरमगढ़ एवं काम्पलेक्स का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री जी का आगमन सुबह 11 बजे होगा और विभिन्न विकास कार्यो का लोकार्पण एवं भूमिपूजन कर 3 बजे रायपुर रवाना होंगे।