बलौदाबाजार पुलिस का ताबड़तोड़ चेकिंग होटल, लॉज, ढाबा, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले की ऊपर कार्यवाही।
कल शाम 05:30 बजे से आई.के.एलिसेला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार, बलौदा बाजार शहर में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पीताम्बर पटेल एवं जिले के समस्त एसडीओपी के नेत्तृत्व में बलौदाबाजार, बिलाईगढ़ एवं भाटापारा अनुविभाग के समस्त थाना एवं चौकी में पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इस दौरान शहर के प्रमुख मार्ग, होटल, लॉज, ढाबा, सदर मार्केट, बस स्टैंड भीड़भाड़ वाले स्थानों की चेकिंग किया गया। इसी दरमियान में बलौदाबाजार शहर के पीतांबर पटेल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेत्तृत्व में, अभिषेक सिंह उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय बलौदाबाजार एवं पुलिस बल के साथ पैदल पेट्रोलिंग किया गया। इस दौरान शहर के बस स्टैंड, इंदिरा कालोनी, सदर मार्केट एरिया, कलेक्ट्रेट परिसर, स्टेडियम, रामसागर तालाब, लोहिया नगर, भैंसापसरा आदि प्रमुख स्थानों में पैदल पेट्रोलिंग कर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।
इसी क्रम में संजय तिवारी एसडीओपी बिलाईगढ़ के नेतृत्व में बिलाईगढ़ अनुविभाग में चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें उनके द्वारा बिलाईगढ़ नगर मे पैदल पेट्रोलिंग कर आने जाने-वाले सभी प्रकार के दुपहिया/चार पहिया वाहनों की चेकिंग की गई। चेकिंग अभियान के दौरान होटल/ढाबा में अवैध रूप से शराब पिलाते पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति/होटल मालिक एवं आम जगह, रोड में शराब पीते हुए लोगो पर आबकारी अधिनियम के तहत भी कार्रवाई किया गया है, जिसमें थाना सिमगा में 04 प्रकरण,भाटापारा शहर 05, भाटापारा ग्रामीण 05, सिटी कोतवाली 09, बिलाईगढ़ 04 कुल 27 व्यक्तियों के ऊपर कार्यवाही किया गया है।