बलरामपुर : छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने 62 प्रतिभागियों का दल हुआ रवाना

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने प्रतिभागी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले जिले के 62 प्रतिभागियों को संयुक्त जिला कार्यालय के परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रायपुर के लिए रवाना किया। गौरतलब है कि प्रदेश की राजधानी रायपुर में 08 से 10 जनवरी 2023 तक राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। छत्तीसढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ ग्राम स्तर से लेकर जिला स्तर, संभाग स्तर तक सम्पन्न हो चुका है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरूआत की है, जिसमें छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गिल्ली-डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा), बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मीटर दौड़, लम्बी कूद जैसे 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है।
रायपुर के अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम में आयोजित होने वाले छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले के 62 खिलाड़ी हिस्सा लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसी तारतम्य में कलेक्टर श्री विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक श्री मोहित गर्ग, वनमण्डलाधिकारी श्री विवेकानन्द झा व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती रेना जमील ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को उत्साहवर्धन करते हुए उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर कलेक्टर ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी जिले के राजदूत बनकर जा रहे हैं, तथा प्रतियोगिता में शामिल होकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे, आप सभी लोगों को एक मंच मिला है, इस मंच के माध्यम से आप बेहतर प्रदर्शन कर जीत दर्ज करें, तथा आप सभी वहां टीम भावना का परिचय देते हुए जिले का नाम रौशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि ऐसे खिलाड़ी जो राज्य स्तर पर जीत कर आयेंगे, उन्हें आगामी गणतंत्र दिवस में सम्मानित किया जायेगा।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री प्रशांत कतलम, संयुक्त कलेक्टर श्री आर.एन.पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री भरत कौशिक, उप पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) श्री डी.के. सिंह, जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री के.के.जायसवाल, तहसीलदार बलरामपुर श्री सुरेश राय, नायाब तहसीलदार श्रीमती संगीता साय, छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के जिला नोडल अधिकारी श्री अभिषेक गुप्ता, जिला खेल अधिकारी श्री मारकुश कुजूर सहित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed