धमतरी : स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों के रिक्त पदों की भर्ती करने कलेक्टर ने दिए निर्देश
कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा ने आज दोपहर को स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय योजना की संक्षिप्त बैठक ली। इस दौरान उन्होंने स्कूलों मंे रिक्त पदों के विरूद्ध संविदा नियुक्ति के लिए शीघ्र नस्ती प्रस्तुत करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। साथ ही अन्य गैर शिक्षकीय स्टाफ के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए भी उन्हांेने निर्देशित किया। कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में कलेक्टर ने काफी लम्बे समय तक रिक्त पदों पर भर्ती नहीं हो पाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विषयवार शिक्षकों की तत्काल भर्ती प्रक्रिया प्रारम्भ करने तथा विज्ञापन जारी करने के निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी को दिए। इसके अलावा उन्होंने आगामी शिक्षा सत्र में इन विद्यालयों में विद्यार्थियों की भर्ती के लिए कार्ययोजना जल्द तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने संस्थावार शिक्षकीय एवं गैर शिक्षकीय स्टाफ की जानकारी ली। बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी सहित जिले में संचालित चारों अंग्रेजी माध्यम उत्कृष्ट विद्यालयों के शिक्षक उपस्थित थे।