धमतरी : योग को जन-जन तक पहुंचाने ब्लॉक व गांव स्तर पर भी हो कवायद
छत्तीसगढ़ शासन योग आयोग के अध्यक्ष श्री ज्ञानेश शर्मा और सचिव श्री एम.एल. पाण्डे द्वारा बुधवार 08 दिसम्बर को धमतरी प्रवास के दौरान कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बैठक लेकर जिले में योग के प्रचार-प्रसार और इस विधा की जन-जन तक पहुंच सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। बुधवार की शाम चार बजे से आयोजित बैठक में आयोग के अध्यक्ष श्री शर्मा ने जिला एवं ब्लॉक स्तर पर निःशुल्क योग प्रशिक्षण केन्द्र स्थापित कर प्रशिक्षकों के माध्यम से अभ्यास कराने के लिए निर्देशित किया, साथ ही इसके लिए जल्द ही स्थल का चयन करने के लिए उप संचालक, समाज कल्याण श्री एमएल पाल को निर्देश दिए। इसके अलावा जिले में अधिक से अधिक लोगों को योगाभ्यास कराने सहित स्कूल, आश्रम, छात्रावासों में भी नियमित योगाभ्यास कराने की सलाह देते हुए कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए। आयोग के सचिव श्री पाण्डे ने भी वर्तमान परिवेश में योग के महत्व को दृष्टिगत करते हुए अधिकाधिक लोगों को इससे जोड़कर इसकी आवश्यकता, महत्व और लाभ से अवगत कराने के लिए प्रचारित करने पर जोर दिया। बैठक में आयोग के अध्यक्ष द्वारा योग की संभावना पर जिला आयुर्वेद अधिकारी, विकासखण्ड स्तर के योग प्रभारी, योगाभ्यास संचालित करने वाले संस्था प्रमुख और स्कूलों के योग प्रशिक्षक, प्राध्यापक, विकासखण्ड से आए 48 आयुर्वेद चिकित्सक, योग प्रशिक्षक और स्कूल से आए शिक्षकों से विस्तृत चर्चा भी की गई।