धमतरी : प्रयास आवासीय विद्यालयों में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को 31 दिसम्बर तक उपस्थित होने कहा गया
प्रयास बालक एवं बालिका आवासीय विद्यालयों में वर्ष 2021-22 में कक्षा नवमीं में प्रवेश के लिए च्वाईस फिलिंग के बाद सूची जारी की गई है। सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रवेश सूची के आधार पर वर्गवार, विद्यालयवार बालक और बालिका की अलग-अलग सूची विभागीय वेबसाईट ूूूण्जतपइंसण्बहण्हवअण्पद पर अपलोड कर दी गई है। साथ ही सूची का अवलोकन विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय नगरी और मगरलोड के सूचना पटल पर भी किया जा सकता है। विद्यार्थियों को आबंटित प्रयास विद्यालय मंे जाति, निवास, कक्षा आठवीं की मूल अंकसूची, मेडिकल प्रमाण पत्र, अभिभावक के घोषणा पत्र के साथ आगामी 31 दिसम्बर तक उपस्थित होने कहा गया है।