धमतरी : त्रि स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री पी.एस.एल्मा ने त्रि स्तरीय पंचायत उप निर्वाचन 2021 के लिए रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) और सहायक रिटर्निंग अधिकारी (पंचायत) पदाभिहित किया है। उन्होंने विकासखण्ड कुरूद के लिए तहसीलदार कुरूद श्री तारसिंह खरे को रिटर्निंग अधिकारी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया है।
इसी तरह नगरी विकासखण्ड के लिए तहसीलदार नगरी श्री नीलकंठ जनबंधु को रिटर्निंग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नगरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। विकासखण्ड मगरलोड के लिए तहसीलदार मगरलोड श्री विवेक गोहिया को रिटर्निंग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मगरलोड को सहायक रिटर्निंग अधिकारी तथा विकासखण्ड धमतरी के लिए तहसीलदार धमतरी श्री केतन भोयर को रिटर्निंग और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत धमतरी को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम 1995 की कंडिका 36 के अनुसार कतिपय मामलों में नामंजूर किए गए जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच और पंच के नाम निर्देशन पत्रों का पुनरीक्षण करने संबंधित विकासखण्ड के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पुनरीक्षण अधिकारी होंगे।