दुर्ग : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ली जायेगी शपथ
भारत निर्वाचन आयोग तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी छत्तीसगढ़ रायपुर निर्देशानुसार 25 जनवरी 2022 को 12वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के जिला स्तरीय पर शासकीय कार्यालयो में शपथ कार्यक्रम का आयोजन आनलाईन किया जायेगा। इस अवसर पर मतदान केन्द्र स्तर पर भी आनलाईन शपथ कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष की थीम ‘‘मेकिंग इलेक्शन एक्सक्यूसिव, एक्सेसिबल एण्ड परटिसिपेटीव’’ है। सभी नागरिकों से आनलाईन मतदाता शपथ हेतु शपथ पत्र का नमूना संलग्न है। नवीन मतदाताओं का बैज लगाकर सम्मानित कर इपिक प्रदान किया जायेगा।