दन्तेवाड़ा : बदलता दन्तेवाड़ा : नई तस्वीर : जल जीवन मिशन का लोगों को मिल रहा लाभ

ग्रामीण क्षेत्रों में जल की समस्या बनी हुई है जहां पर लोगों को पीने के पानी के लिए भी बहुत सी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है कई ग्रामीण क्षेत्र ऐसे भी हैं जहां कई किलोमीटर पैदल चलकर पीने के पानी की व्यवस्था करनी पड़ती है और आज भी लोगों को सही तरीके से जल की प्राप्ति नहीं हो पाती लेकिन अब जल जीवन मिशन योजनांतर्गत ग्रामीण लोगों को भी पीने का स्वच्छ जल उपलब्ध कराया जा रहा है जो उनके स्वास्थ्य के लिए लाभदायक सिद्ध हो रहा है।

जिले में जल जीवन मिशन के तहत 2739 परिवार जिसमे 13695 जनसँख्या लाभान्वित हो रहे हैं। योजना का लाभ 225 गांवों के 48216 परिवारों को दिया जाना है। जिससे 219422 जनसंख्या लाभांवित होगी। शेष परिवारों तक शीघ्र पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा जल जीवन मिशन अन्तर्गत पूर्व में पूर्ण व प्रगतिरत 53 ग्रामों की नलजल/समूह नलजल योजनाओं को रेट्रोफिटिंग योजनाएं के माध्यम से व शेष 154 ग्रामों की एकल ग्राम योजनाएं बनाई जा रही है। जल जीवन मिशन अन्तर्गत मुख्यतः पाईप लाईन विस्तार आर.सी.सी. उच्च स्तरीय जलागार निर्माण कार्य, सोलर आधारित उच्च स्तरीय टंकी एवं घरेलू नल कनेक्शन देने का कार्य किया जा रहा है।योजना के माध्यम से ऐसे ग्रामीण और सुदूर इलाके, जहां जल की उचित व्यवस्था नहीं है वहां हर घर में पाइप लाइन के माध्यम से पानी पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है।
वर्तमान में विकासखण्ड दन्तेवाड़ा के ग्राम गंजेनार में 307, भांसी 195, दुगेली 184, मसेनार 253, नेरली 08, बेहनार 57, धुरली 190, टेकनार 31, पोरोकमेली 20, केशापुर 38, बड़ेकमेली 106, पीनाबचेली 15, विकासखण्ड गीदम के ग्राम हाउरनार में 102, रोंजे 96, छिन्दनार 87, विकासखण्ड कुआकोण्डा के ग्राम नकुलनार में 182, हितावर 128, चोलनार 83, पालनार 65, मैलावाड़ा 220, हल्बारास 120, कुआकोण्डा 113, गोंगपाल 93, विकासखण्ड कटेकल्याण लखारास 31, कटेकल्याण 61, परचेली 20 कुल 2739 परिवारों को घरेलू नल कनेक्शन प्रदाय किया गया है। अब ग्रामीण क्षेत्रों में गांव की महिलाओं के चेहरे पर पानी को लेकर चिंता की रेखायें नज़र नहीं आएंगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी जल की समस्या को दूर किया जा रहा है। और हर घर जल की संकल्पना साकार किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed