जशपुरनगर : दुलदुला विकासखण्ड में विद्युत विभाग ने शिविर लगार कुल 37 आवेदनों का निराकरण किया
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल के मार्गदर्शन में विद्युत विभाग के द्वारा गांव-गांव में शिविर लगाकर लोगों की बिजली संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है साथ छत्तीसगढ़ शासन की महत्वकांक्षी योजना बिजली बिल हॉफ योजना की भी जानकारी दी जा रही है, ताकि अधिक से अधिक लोग योजना का लाभ उठा सकें। इसी कड़ी में दुलदुला विकासखण्ड में शिविर लगाया गया और शिविर में कुल 42 आवेदन प्राप्त हुए इनमें से 37 आवेदनों का निराकरण मौके पर ही कर दिया गया है। शेष 05 आवेदनों का प्राथमिकता से निराकरण किया जाएगा।