जशपुरनगर : कलेक्टर ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राणशंकर मिश्र को उनके घर पहुंचकर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए
कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राण शंकर मिश्र के घर पहुंचकर पुष्प चक्र अर्पित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किए और नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री प्राण शंकर मिश्र ने भारत छोड़ो आंदोलन में हिस्सा लिया और अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी श्री कृष्ण कुमार जाधव, अपर कलेक्टर श्री आई.एल. ठाकुर, राजपरिवार और परिजन उपस्थित थे। श्री मिश्र 93 वर्ष के थे और लम्बे समय से अस्वस्थ चल रहे थे। बीते शुक्रवार 4 फरवरी शाम को उनका निधन हो गया।