छत्तीसगढ़ में हाथियों ने मचा रखा है आतंक,कहीं कुचल कर ले ली युवक की जान ,कहीं तोड़े मकान
छत्तीसगढ़ :छत्तीसगढ़ में हाथियों ने भयंकर आतंक मचा रखा है।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर और मनेंद्रगढ़ के जंगलों में घूम रहा हाथियों के झुंड ने जंगल में जमकर तबाही मचाया। ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचकर कई घर तोड़ दिए और साथ ही एक युवक को कुचल कर मौत के घाट उतार दिया।
जानकारी के मुताबिक सूरजपुर में हाथी के कुचलने से एक युवक की मौत हो गई।यह मामला प्रतापपुर रेंज के सरहरी गांव का है।ग्रामीणों के अनुसार वन विभाग की लापरवाही के वजह से यह हादसा हुआ है।वहीँ दूसरी ओर मनेंद्रगढ़ जिले के फुलवारीटोला क्षेत्र में हाथियों के आतंक से ग्रामीण दहशत में हैं। यहां 39 हाथियों का समूह घूम रहा है।हाथियों के समूह ने कई ग्रामीणों के मकानों को तोड़ा है। इस घटना के बाद ग्रामीणों डरे हुए हैं।वन विभाग हाथियों को भागने के कार्य में जुटी हुई है।