गौरेला पेंड्रा मरवाही : मतदान केंद्रों के निरीक्षण के दौरान स्कूलों में अध्यापन कार्य का भी कलेक्टर ने किया अवलोकन
बच्चों से ब्लैक बोर्ड में अक्षर, मात्रा एवं जोड़ कराकर की बौद्धिक जांच
गौरेला पेंड्रा मरवाही, 31 अक्टूबर 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया ने आज मरवाही अनुविभाग के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण के दौरान शिक्षकों एवं बच्चों की उपस्थिति तथा अध्यापन कार्य का भी अवलोकन किया। उन्होने शासकीय प्राथमिक शाला पथर्री, शासकीय प्राथमिक शाला सिलवारी टोला, शासकीय प्राथमिक शाला खुरपा सहित विभिन्न स्कूलों में बच्चों से ब्लैक बोर्ड में अक्षर, मात्रा एवं जोड़ कराकर की उनके बौद्धिक स्तर की जांच की। कलेक्टर ने शिक्षकों को बच्चों की पढ़ाई-लिखाई पर विशेष ध्यान देने और समय पर पाठ्यक्रम पूर्ण करने के निर्देश दिए।