गौरेला पेंड्रा मरवाही : पं. जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना : कक्षा 6वीं के लिए प्रवेश परीक्षा 27 मार्च को
पं. जवाहर लाल नेहरू विद्यार्थी उत्कर्ष योजना अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2022-23 में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा का आयोजन कर विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाना है। विद्यार्थियों के चयन के लिए परीक्षा 27 मार्च 2022 दिन रविवार को दोपहर 12 से 2 बजे तक जिले के तीनों विकासखण्ड गौरेला, पेण्ड्रा और मरवाही में आयोजित की जाएगी। चयन परीक्षा में सम्मिलित होने के लिये विद्यार्थी आवेदन पत्र 11 मार्च 2022 तक कार्यालय विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी गौरेला, पेण्ड्रा या मरवाही में जमा कर सकते है। प्रवेश परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए विभागीय वेबसाईट www.tribal.cg.gov.in एवं कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास) जिला गौरेला पेण्ड्रा मरवाही के सूचना पटल में भी अवलोकन कर सकते है।