गौरेला पेंड्रा मरवाही : खैरझीटी बैरियर से पार हो रहे बर्तनों से लदे मेटाडोर को रोक कर की गई पूछताछ, शंकास्पद होने पर एसएसटी टीम को दिए जांच के निर्देश
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती प्रियंका ऋषि महोबिया और पुलिस अधीक्षक श्री योगेश पटेल ने आज संयुक्त रूप से मध्यप्रदेश की सीमा क्षेत्रों से लगे बेरियर केंवची, कबीर चबूतरा, धरमपानी, जलेश्वर, करंगरा, धनौली और खैरझीटी की जांच किया और वहां तैनात निगरानी दलों के कार्य प्रणाली की जानकारी ली। कलेक्टर ने जांच के दौरान मौके पर खैरझीटी बेरियर से पार हो रहे बर्तनों से लदे मेटाडोर को रोक कर पूछताछ की। पूछताछ के दौरान वाहन क्रमांक एमपी 21 जी 2644 मेटाडोर में छोटे-बडे़ साइज के बड़ी मात्रा में एल्यूमीनियम के कड़ाही, गंजी, बगौना आदि बर्तन गौरेला की फैक्ट्री से कटनी मध्यप्रदेश जाना बताया गया। ड्राइवर द्वारा प्रस्तुत बिल में बर्तनों की मात्रा, वजन आदि प्रथम दृष्टिया में शंकास्पद होने के कारण वाहन को बैरियर पर ही रोका गया है। कलेक्टर ने इसकी जांच कराने के लिए एसएसटी टीम को निर्देश दिए है।