गरियाबंद : धान विक्रय करने वाले किसानों का कलेक्टर ने किया सम्मान

????????????????????????????????????

गरियाबंद जिले में खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में शासन की धान खरीदी नीति एवं व्यवस्था से प्रभावित होकर उपार्जन केन्द्रों में 50 प्रतिशत व 25 प्रतिशत बारदाना देते हुए धान विक्रय करने वाले किसानों का आज जिला प्रशासन द्वारा सम्मान किया गया। कलेक्टर श्री निलेशकुमार क्षीरसागर ने शासन के पक्ष में धान खरीदी व्यवस्था में सहयोग के लिए इन कृषकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सम्मानित कृषकों में 50 प्रतिशत बारदाना देने वाले ग्राम भेजीपदर के काण्डेकेला उपार्जन केन्द्र से श्री लुरूराम पिता धनिराम यादव, श्रीमती विजया लक्ष्मी पति छत्तर सिंह, श्री पलाकराम पिता अनिरूद्ध यादव तथा 29 प्रतिशत बारदाना देने वाले ग्राम पाण्डुका के उपार्जन केन्द्र पाण्डुका से श्री शैलेन्द्र कुमार पिता चन्द्रकुमार और 25 प्रतिशत बारदाना देने वाले ग्राम अमलीपदर के उपार्जन केन्द्र अमलीपदर से अब्दुल जब्बार पिता अब्दुल लतीफ खान एवं श्री निर्भय सिंह पिता मानसिंह राजपूत शामिल है। किसानों ने कलेक्टर से औपचारिक चर्चा में जिले के उपार्जन केन्द्रों में उपलब्ध सुविधाओं से कलेक्टर को अवगत कराते हुए धान बिक्री की राशि भी समय पर मिलने की बाते कही। कलेक्टर ने किसानों को भरोसा दिलाया कि बारदाने की राशि भी उनके बैंक खाते में शीघ्र ही जमा हो जायेगी। उन्होंने किसानों से क्षेत्र के अन्य किसानों को भी इस हेतु प्रोत्साहित करने की बाते कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed