कोरिया : ’कलेक्टर श्री धावड़े के त्वरित निर्णय से 1 घण्टे के भीतर दिव्यांग छोटेलाल को मिली ट्रायसाइकिल

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े की संवेदनशीलता से आज समयसीमा की बैठक के बाद हुई जनचौपाल में दिव्यांग हितग्राही छोटे लाल को ट्रायसाइकिल का सहारा मिला। समयसीमा की बैठक के बाद कलेक्टर जनचौपाल का आयोजन जिला कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जनचौपाल में पहुंचे विकासखण्ड भरतपुर के ग्राम जमथान के दिव्यांग श्री छोटे लाल ने ट्रायसाइकिल हेतु आवेदन कलेक्टर के समक्ष रखा। उन्होंने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े से ट्रायसाइकिल की मांग करते हुए बताया कि दिव्यांग होने की वजह से उन्हें उन्हें आने-जाने में बहुत परेशानी होती है। कलेक्टर श्री धावड़े ने संवेदनशीलता के साथ उनकी बात सुनी और त्वरित निर्णय लेते हुए उप संचालक समाज कल्याण को तत्काल ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।कलेक्टर श्री धावड़े के निर्देश पर समाज कल्याण विभाग द्वारा 1 घण्टे के भीतर ट्रायसाइकिल उपलब्ध कराई गई। अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार ने उन्हें स्वयं ट्रायसाइकिल प्रदान करते हुए उनकी दिनचर्या एवं हालचाल जाना। ट्रायसाइकिल पाकर छोटेलाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब उन्हें अपनी दैनिक गतिविधियों के लिए दूसरों पर निर्भर नही रहना पड़ेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed